मासूम के साथ गलत कार्य करने वाला गिरफ्तार-
दमोह। नगर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला हैवानियत भरा घटनाक्रम सामने आया है। एक बिन माँ की 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने टॉफी का लालच देकर गलत कार्य किया। घटना की जानकारी मासूम ने अपनी बुआ को दी। बुआ ने आरोपी को पकड़कर हंड्रेड डायल को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
आपके आसपास यदि ऐसे कुछ हालात हो तो जरूर नजर रखें और ऐसे किसी भी हैवान को मासूम बच्चों के आसपास फटकने का मौका नहीं दे। यदि कहीं भी कोई शंका नजर आती है तो हंड्रेड डायल और पुलिस को सूचना देने से नहीं चूके।
शिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने लगाई न्याय की गुहार दमोह। हाई स्कूल सांगा संकुल तेजगढ़ तेन…
0 Comments