Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुस्लिम युवा संघ ने घंटाघर पर पाकिस्तानी आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन किया.. पुतला फूंककर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की..

 घंटाघर पर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन-
दमोह। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के दुखद घटनाक्रम ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश दुनिया में पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन "जैश ए मोहम्मद" की आतंकी करतूत की निंदा हो रही है। वहीं जगह जगह शहीदों को श्रद्धा सुमन करने लोग आगे आ रहे हैं।
 इसी कड़ी में दमोह में मुस्लिम युवा संघ ने भी आगे आकर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। शुक्रवार दोपहर शहर के हृदय स्थल पहुंचे मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
देर तक चले प्रदर्शन के बाद युवाओ ने साथ में लाए हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सभी ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments