सड़क किनारे खड़े ट्रक से बोलेरो टकराई-
दमोह। सोमवती अमावस्या पर कुंभ स्नान हेतु जा रही
श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी रविवार की रात दमोह हटा मार्ग पर मुड़िया और आखखेड़ा के बीच खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की वजह जीप ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाना तथा बिगड़े खड़े ट्रक के पास किसी प्रकार के संकेतक नही होना माना जा रहा है। हादसे के बाद वहां से निकल रहे हटा के समाजसेवी अजित अवस्थी और मित्रो ने बोलेरो में आगे फस गए एक बुजुर्ग को छोटा हाथी की मदद से बाहर निकलकर जान बचाई। वही इनके साथियों ने तत्काल 100 डायल और 108 को सूचना दी।
दमोह। सोमवती अमावस्या पर कुंभ स्नान हेतु जा रही
श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी रविवार की रात दमोह हटा मार्ग पर मुड़िया और आखखेड़ा के बीच खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की वजह जीप ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाना तथा बिगड़े खड़े ट्रक के पास किसी प्रकार के संकेतक नही होना माना जा रहा है। हादसे के बाद वहां से निकल रहे हटा के समाजसेवी अजित अवस्थी और मित्रो ने बोलेरो में आगे फस गए एक बुजुर्ग को छोटा हाथी की मदद से बाहर निकलकर जान बचाई। वही इनके साथियों ने तत्काल 100 डायल और 108 को सूचना दी।
0 Comments