ट्रक और बाइक मैं आमने-सामने की भिड़ंत-
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को 108 की मदद से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा भेजा गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सागर रिफर कर दिया है। दोनों वाहनो को गढाकोटा थाने में जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
गढाकोटा। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे सागर दमोह मार्ग पर ट्रक ओर बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया है।घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सनम दमोह सागर मार्ग स्थित गंधेरी के पुल के पास ट्रक क्रमांक MP 20-GA- 0778 जो कि सागर से दमोह की ओर आ रहा था उसके ड्राइवर ने गढाकोटा से सागर जा रहे बाइक चालक अनिल पिता रामचरण पटेरिया निवासी केवलारी थाना पथरिया जिला दमोह को लापरवाही पूर्वक ट्रक से टक्कर मार दी।
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को 108 की मदद से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा भेजा गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सागर रिफर कर दिया है। दोनों वाहनो को गढाकोटा थाने में जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments