कटने जा रहे पशुधन को पुलिस ने पकड़ा-
दमोह सागर रोड से यूपी पासिंग के पशुधन से भरे दो ट्रकों को रंगे हाथों पकड़ने वाली गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रकों के चालक एवं क्लीनर पर जहां विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर के जेल भेज दिया। वहीं दोनों ट्रकों को राजसात किए जाने की कार्यवाही का प्रतिवेदन सागर कलेक्टर को भेजा गया है।
गढाकोटा पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दोनों ट्रको को दमोह रोड टीवीएस एजेंसी के आगे पकड़ लिया तहस। दोनों ट्रको में 67 नाटा पाये गये जिनमें एक ट्रक में नाटा की संख्या अधिक होने के कारण 3 नाटा की मौत हो चुकी थी। गए दोनों ट्रको को गढाकोटा पुलिस द्वारा स्थानीय बसारी रोड स्थित दयोदय गौ शाला में पशुओं को सुरक्षित ट्रको से निकाल कर गौ शाला को सौंपा गया था। स्थानीय बजरंग दल व हिन्दू युवा के कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में पुलिस का देर रात तक सहयोग किया था।
थाना पुलिस में सब स्पेक्टर शेषमणि मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस में थाना प्रभारी आरए चौरहा के मार्ग दर्शन में पुलिस ने ट्रको को रोका तो ऐसे लग रहे थे कि इन ट्रको में माल भरा हो। पुंछताछ करते समय नाटो के पैरों की आवाज आने पर संदेह बढ़ गया। दोनों ट्रक ग्वालियर से नागपुर सिलाटर हाऊस जा रहे थे। दोनों ट्रको के ड्राईवर व क्लीनरो पर पशु क्रूरता अधिनियम 11 (घ),म.प्र गौ वध प्रतिरोध अधिनियम 6 ओर म प्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 10 आई पी सी की धारा 429 के तहत गढाकोटा न्यायालय पेश कर रहली उपजेल भेज दिया गया है। दोनो ट्रको को राजसात करने का प्रतिवेदन सागर कलेक्टर को भेजा गया है।
ट्रक क्रमांक Up 78 cn 1097 के ड्राइवर मुहम्मद जावेद व क्लीनर रिफाकत पिता मुशर्रफ खान निवासी चादापुर थाना भोगनी जिला कानपुर देहात एवंं दूसरे ट्रक क्रमांक Up 78 BT 2380 के ड्राइवर सरताज व क्लीनर कमर आलम निवासी चादापुर थाना भोगनी जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश को जेल भेज दिया गया। सभी पशुधन को सुरक्षित बसारी रोड स्थित दयोदय गौ शाला में रखा गया है ओर मृत तीन नाटाओ का पीएम कर दफना दिया गया है। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments