बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत-
दमोह। बटियागढ़ मार्ग पर बुधवार रात हु एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही गंभीर हालत हो गई बाद में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
मृत युवकों की पहचान सोनू और छोटू अहिरवार के तौर पर की गई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने की वजह से दोनों घायलों को बचाया नहीं जा सका। हालात देखकर कहा जा सकता है कि युवक हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी।
घटना की खबर से मृतकों के परिजनों में गमगीन माहौल बना हुआ है वहीं हादसे के संदर्भ में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय स्थित साहू गृह में रखवा दिया है गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे
0 Comments