Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात की.. मप्र में विधानसभा में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर सौपा ज्ञापन..

भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला-
देहली। दिल्ली में मध्यप्रदेश के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति भवन पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने माँग की है, कि मध्यप्रदेश में नव निर्वाचित कांग्रेस सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से सदन में विधान सभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया जिसमें सत्ताधारी पार्टी के विधायक गण को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में संविधान की धज्जियां उड़ाई गयी।
 प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति जी से माँग कि है कि चयन प्रक्रिया कि पूरे दस्तावेजों व उस दौरान की सदन की कार्यवाही के वीडियो फुटेज बुलवाकर उचित कार्यवाही की माँग की है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव , विधायक नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, राजेन्द्र शुक्ल, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग, जय सिंह मरावी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments