Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पानी की तलाश में.. पथरिया तहसील आफिस पहुचा चीतल, सूखे कुए में गिरा.. रेस्क्यू करके बचाई जान..

 सूखे कुए में गिरे चीतल को निकालने रेस्क्यू- 
दमोह। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक जल स्त्रोत इस साल अभी से सूखने लगे है। वही अभी तक शीतकालीन वारिश भी नही हुई है। जिससे फसलों को पानी की कमी के साथ जंगली जानवरों को भी पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है। 
ऐसे ही कुछ हालात में एक चीतल के बच्चे के पानी की तलाश में भटकते हुए आबादी क्षेत्र में आ जाने और सूखे कुए में गिर जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
 पथरिया तहसील ऑफिस लेबर कोर्ट के बाजू में स्थित सूखे कुए मे सोमवार को पानी की तलाश में भटकता हुआ आया एक शीतल का बच्चा गिर गया। 
कुएं में पानी नहीं होने की वजह से वह डूबने से तो बच गया लेकिन गहराई अधिक होने के कारण उसे बाहर निकलने में उछल कूद करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

पास में ही वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम चलने की बजह से वन अधिकारियों को सूचना दी गई। और जल्द ही रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंच गया। बाद में रेस्क्यू कर के चीतल के बच्चे को कुए से बाहर निकालने से सफलता प्राप्त की गई। प्राथमिक उपचार के बाद शीतल के बच्चे को वन अभ्यारण में छोड़ने के लिए बड़ी टीम रवाना हो गई है। पथरिया से कबीश सिंघई की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments