Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

व्यारमा नदी का जल स्तर घटते ही खेतो में पहुचने लगे मगरमच्छ.. खेत में घड़ियाल को देखकर तारादेही क्षेत्र के लोग दहशत में..

नदी छोड़ खेत मे आराम करते दिखे मगरमच्छ- 
 दमोह जिले के तारादेही सेक्टर में व्यारमा नदी का जल स्तर घटने के साथ ही नदी में विचरण करने वाले मगर मच्छों और घड़ियाल नदी से निकल कर खेतों में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। जिन्हें देखकर ग्रामीणों में  भय के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि वन विभाग का अमला इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है

तारादेही के शकला माल तोला के समीप डमरू की नरैया में मगरमच्छ होने की ग्राम के लोगों को जानकारी लगी थी। शाम को कुछ लोग नरैया के समीप पहुंचे तो मगर मच्छ खेत मे आराम फरमा रहा था। लोगो के आने की आहट पाकर वह खेत मे लगे तारो के।बाड़े के अंदर चला गया। फिर भी उस पर लोगो की नजर पड़ती रही। भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग तथा पुलिस को सूचना दी लेकिन देर तक कोई नहीं पहुंचा।

लोगो का कहना था कि मगरमच्छ काफी बड़ा था तथा  ग्रामीणों के बीच में देखते ही भय का माहौल बन रहा था। और जिसकी सूचना भी ग्राम के लोगों ने तारादेही रेंजर को दी थी। लेकिन रेंजर भोपाल में होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाये। परन्तु उन्होंने लोगों से कहा कि स्टाप को भेज रहे हैं। लेकिन देर रात तक वन अमला भी मौके पर नहीं पहुंचा। इधर अंधेरा होते ही ग्रामीण दर्द के मारे घरों के अंदर दरवाजे लगाकर दुबक गए। विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments