Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का रात्रि विश्राम जरुवाखेड़ा में, योगसागर जी का अभाना में.. मुनिश्री अभय सागर का कुंडलपुर की और विहार, आज बांदकपुर में आगवानी और आहरचर्या

जरुवाखेड़ा में आचार्य श्री की भव्य मंगल आगवानी-
 जरुवाखेड़ा, सागर। संत शिरोमणि परम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के खुरई से सागर तरफ विहार चल रहा है। वन हट ग्राम में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को आहारचर्या भी संपन्न हुई। यहां पर आचार्य श्री एवं मुनि संघ की आहार चर्या हेतु बड़े संख्या में चौके लगाए गए थे। पड़गाहन के दौरान इस छोटे से वन ग्राम में उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।

जरुवाखेड़ा मे विद्यासागर जी महाराज के बिहार करने की ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को जानकारी लगी तो मन में आस्था का दीप जलाते हुए श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शनों के लिए लोग दौड़ पड़े। महाराज जी के स्वागत में जगह जगह फूल रंगोली एवं गुब्बारों से पूरे ग्राम को सजाया गया और महाराज की अगवानी के समय सर्व समाज ने कलश रखकर महाराज जी का स्वागत और आशीर्वाद लिया। वही महाराज जी को लेने के लिए हजारों की संख्या में ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र से लोग नंगे पांव वनहट ग्राम पहुंचे। 

दो बजे बिहार करने के संकेत मिले तो पूरा माहौल जय जय गुरुदेव के नाम से भक्ति में हो गया और शाम पाच बजे के लगभग जरुवाखेड़ा मे पहुचे जहा ज्ञान कुंज भवन मे ठहरे,  सुबह से ही विद्यासागर महाराज जी के दर्शनों के लिए जरुवाखेड़ा ग्राम से 7 किलोमीटर दूर बनहट ग्राम तक लोगों का पैदल एंव वाहनो से आना जाना और सागर बीना रोड पर चहल-पहल का माहौल बना रहा 
जरुवाखेड़ा से मनोज राय की रिपोर्ट
मुनि श्री अभय सागर संघ का हुआ मंगल विहार कुंडलपुर के लिए, बड़े बाबा का उच्चासन दिवस 23 जनवरी को मनाया जाएगा-
दमोह। मुनि श्री अभय सागर जी महाराज का दमोह से कुंडलपुर के लिए विहार हो गया है आज 21 जनवरी को आहारचर्या बांदकपुर में होगी एवं 22 जनवरी को आहारचर्या पटेरा में होने की संभावना है। इधर दमोह षि बिहार के बाद मुनि श्री योग सागर महाराज का संघ आज भी अभाना में विराजमान रहा और कल अभाना में ही आहार चर्या होगी।
 इधर कुंडलपुर में 23 जनवरी को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री अभय सागर जी, प्रभात सागर जी एवं मुनि श्री निरीह सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में उत्साह पूर्वक उच्चासन दिवस मनाया जाएगा। बड़े बाबा की निर्माणधीन नवमंदिर में उच्चासन पर विराजमान होने की स्मृति में प्रतिवर्ष उच्चासन दिवस आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर बड़े बाबा के अभिषेक पूजन, बड़े बाबा शांति विधान एवं रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

संस्कारयुक्त बच्चे माता पिता की सेवा से पीठ नहीं दिखाते- मुनि श्री प्रभात सागर जी-
दमोह इसके पूर्व रविवार को जैन धर्मशाला में आयोजित मंगल प्रवचनों में मुनि श्री प्रभात सागर जी बताया कि बच्चों को बचपन में संस्कार देना आवश्यक है संस्कारित बच्चे धर्म और देश के लिए सदैव समर्पित रहते हैं संस्कारयुक्त बच्चे माता पिता की सेवा से पीठ नहीं दिखाते। बच्चों के पहले माता-पिता को भी संस्कारित होना चाहिए आज की युवा पीढ़ी मोबाइल का गलत उपयोग कर रही है जिससे संस्कार भेद होते जा रहे हैं। मुकेश अंबानी जैसे सबसे धनी व्यक्ति भी अपने बच्चों को कम से कम मोबाइल चलाने की छूट देते हैं, बच्चों को फास्ट फूड खाने की आदत को भी नियंत्रित करना रहना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। संस्कारों को जीवन में अपनाने से जीवन श्रेष्ठ बन सकता है संस्कार से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है इस अवसर पर बड़े बाबा एवं छोटे बाबा की ज्ञान ज्योति का प्रज्जवलन किया गया। दमोह से सुनील वेजीटेरियन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments