मंत्री हर्ष यादव का हुआ जोरदार स्वागत-
गढाकोटा, सागर। देवरी विधायक और मप्र के कुटीर व ग्रामोद्योग तथा ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव का मंगल वार को दमोह जाते समय गढ़ाकोटा नगर आगमन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो ने फूल मालाओं के साथ मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया।
गढाकोटा, सागर। देवरी विधायक और मप्र के कुटीर व ग्रामोद्योग तथा ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव का मंगल वार को दमोह जाते समय गढ़ाकोटा नगर आगमन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो ने फूल मालाओं के साथ मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया।
मंत्री जी ने बस स्टैंड स्थित अमर शहीदों की प्रतिमाओ को फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा पत्रकारों से चर्चा करते हुए सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान श्री यादव से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मंत्रीयो के बंगला पुतवाने तथा काग्रेस सरकार के लूली लंगड़ी होने वाले बयान की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जाने से दुखी पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता दिन में दिवास्वप्न देखने लगे हैं। मंत्री श्री यादव ने तंज कसते हुए कहा की शिवराज सरकार में मंत्री एवं विधायक रहे लोगों को यह डर लग रहा है कि इनके द्वारा पूर्व सरकार में किये गये घोटाले उजागर न हो जाय। इस लिये अनरगल बातें कर रहे हैं जिससे कुछ होने वाला नहीं है।
इस दौरान श्री यादव से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मंत्रीयो के बंगला पुतवाने तथा काग्रेस सरकार के लूली लंगड़ी होने वाले बयान की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जाने से दुखी पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता दिन में दिवास्वप्न देखने लगे हैं। मंत्री श्री यादव ने तंज कसते हुए कहा की शिवराज सरकार में मंत्री एवं विधायक रहे लोगों को यह डर लग रहा है कि इनके द्वारा पूर्व सरकार में किये गये घोटाले उजागर न हो जाय। इस लिये अनरगल बातें कर रहे हैं जिससे कुछ होने वाला नहीं है।
आपको बता दें कि कल सागर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि दूसरे दलों की वैशाखी ऊपर चल रही है लंगड़ी लूली सरकार है मंत्रियों द्वारा जो बंगले को चुराया जा रहे हैं जल्दी वह दूसरों के काम आएंगे इसके जवाब में आज मंत्री हर्ष यादव द्वारा पलटवार किया इसको लेकर चटकारे ले रहे है। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments