Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पलक झपकते मोबाइल पार करने वाले पारदी गिरोह के 3 जेब कट पकड़े गए.. 3 मोबाइल बरामद करके जबेरा पुलिस पूछताछ में जुटी

जबेरा थाना पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किए-
दमोह। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बाजार तथा नेताओं की सभा एवं रैली में जेब कटी आम बात है चुनावी सीजन के बाद अब हाट बाजारों में मोबाइल पर हाथ साफ करने में बाहरी उठाईगीर जेब कतरे सक्रियता दर्ज कराते नजर आ रहे हैं। जबेरा थाना पुलिस ने पारदी गिरोह के तीन ऐसे ही जेब कतरों को पकड़ कर इनके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
नवागत एसपी आर एस बेलवंशी के निर्देशन में जबेरा थाना प्रभारी आरसी दांगी द्वारा वारदातों पर अंकुश लगाने सावन धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने हॉट बाजारों में  हाथ साफ करने वाली पारदी गिरोह के 3 जेब कटो को पकड़कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
दरअसल 2 दिन पूर्व जबेरा के बाजार के दिन 3 लोगों के मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने तक पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने भीड़ भाड़ में मोबाइल पार करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से गुड्डा घोसी, सुरेश जैन और तारा चंद राय के चोरी गए मोबाइल बरामद किए हैं। 

पकड़े गए जेब कटो के नाम नरेश तथा गोलू पारदी निवासी उमरारी थाना सुरखी जिला सागर एवं कटरू उर्फ़ निकेश पारदी निवासी किल्लाई दमोह बताये गए है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर जेब कटी उदयगिरि की वारदातों को अंजाम देने वाले पारदी गिरोह के इन सदस्यों से पुलिस और भी मामले में पूछताछ कर रही है इनकी गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक राकेश पाठक आरक्षक रूपलाल महेश यादव एवं राजकुमार का खास योगदान रहा जिन्हें स्थानीय नागरिकों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments