SDM की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी-
दमोह। हटा नाका से इमलाई मार्ग पर धर्म कांटे के सामने पथरिया एसडीएम की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी में बाइक सवार ग्रामीण को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार ग्रामीण के दाएं पैर का पंजा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। बाद में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया एसडीएम को आवंटित शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 4865 ने रविवार को इमलाई के समीप गणेश पुरम धर्म कांटा के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित सड़क पर गिरे ग्रामीण युवक का पैर पंजा लहूलुहान हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। तथा सड़क पर घायल बाइक सहित पड़ा रहा।
बाद में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। लेकिन पैर का पंजा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो जाने से वह दोबारा चल सकेगा ? इसको लेकर संशय बना हुआ है। इधर एसडीएम भारती सिंह भी अस्पताल पहुंची तथा उन्होंने घटना की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को रोकने का प्रयास किया।
घायल युवक का नाम राहुल पिता गोपी पटेल 26 वर्ष निवासी कुंवरपुर खेजरा सागर नाका बताया जा रहा है। घटना को लेकर देहात थाना पुलिस में जांच तथा कार्यवाही शुरू कर दिए लेकिन मामला एसडीएम की गाड़ी से जुड़ा होने की वजह से जांच तथा कार्यवाही में कितनी पारदर्शिता रहेगी इसका फिलहाल इंतजार है।
0 Comments