जिला मजिस्ट्रेट की कार्यवाही से पंप संचालकों में हड़कंप-
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पेट्रोल पंपों की जॉच के अभियान के दौरान उक्त पेट्रोल पंपों में अनिमिततायें पाई गई है। इसी प्रकार थाना प्रभारी पुलिस थाना जबेरा एवं तहसीलदार जबेरा द्वारा मधुवन टेंट हाउस कोंरता रोड जबेरा की जॉच किये जाने पर टेंट हाउस में 16 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, 02 भरे हुये गैस सिलेण्डर एवं 05 अमानक गैस सिलेण्डर जप्त किये गये थे। जिसके बाद यह कार्यवाही आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद प्रकरण जिला कलेक्टर के संज्ञान में आने पर यह कार्यवाही की गई।
दमोह। आम उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों की जांच के बाद चार चर्चित पेट्रोल पंपों में अनियमित्ताए सामने आई है। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट डॉ.जे.विजय कुमार ने इन पेट्रोल पंपों की लायसेंस फीस को राजसात करने के आदेश दिए है। इसी तरह एक टेंट हाउस संचालक के पास से करीब दो दर्जन गैस सिलेंडर जब्त किए जाने के मामलें में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।जिले में पेट्रोलपंपों पर जारी मनमानी एवं गड़बड़ी के मामलें में जांच के बाद पहली बार प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी सामने आई है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ.जे.विजय कुमार ने मेसर्स राम रमा पेट्रोलियम हटा-रोड दमोह, मेसर्स नर्मदाधारा पेट्रोल पंप आमचौपरा दमोह, मेसर्स मॉ वैष्णों देवी पेट्रोल पंप मुक्तिधाम चौराहा हटा-नाका दमोह, मेसर्स आर.एस.यादव फिलिंग स्टेशन परासई पेट्रोल पंप के प्रकरणो में पेट्रोल पंप के लिये जारी लायसेंस की संपूर्ण प्रतिभूति राशि दस-दस हजार रूपये शासन पक्ष में राजसात करने का आदेश पारित किया गया है। इसी तरह मधुवन टेंट हाउस कोंरता रोड जबेरा के प्रकरण में जप्तशुदा गैस सिलेण्डर राजसात करते हुये टेंट हाउस के मालिक सुनील जैन पिता दीपचंद्र जैन निवासी कोरता रोड जबेरा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पेट्रोल पंपों की जॉच के अभियान के दौरान उक्त पेट्रोल पंपों में अनिमिततायें पाई गई है। इसी प्रकार थाना प्रभारी पुलिस थाना जबेरा एवं तहसीलदार जबेरा द्वारा मधुवन टेंट हाउस कोंरता रोड जबेरा की जॉच किये जाने पर टेंट हाउस में 16 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, 02 भरे हुये गैस सिलेण्डर एवं 05 अमानक गैस सिलेण्डर जप्त किये गये थे। जिसके बाद यह कार्यवाही आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद प्रकरण जिला कलेक्टर के संज्ञान में आने पर यह कार्यवाही की गई।
पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भले ही दस दस हजार की प्रतिभूति राशि जब्त किए जाने की कार्यवाही कोई खास मायने नहीं रखती हो परंतु सौ-पचास रूपए का पेट्रोल तथा हजार पांच सौ का डीजल भरवाने वाले आम उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी कार्यवाही कहीं है। जिसके लिए जिला कलेक्टर की कार्यवाही बधाई और साधुवाद की पात्र है।
0 Comments