Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवनिर्वाचित विधायक बड़े बाबा के दरबार में.. कुंडलपुर तीर्थ कमेटी ने किया जिले के पांचों विधायकों का सम्मान..

कुंडलपुर में नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान-
दमोह। 4 विधानसभा क्षेत्रों वाले दमोह जिले ने इस बार भी मप्र विधानसभा के लिए 5 विधायक दिए हैं। प्रथम बार चुने गए इन पांचों विधायकों ने वर्ष 2018 की विदाई वेेला बड़े बाबा के दरबार मैं पहुंच कर दर्शन लाभ लिया वहीं कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा सभी का स्वागत सम्मान करते हुए प्रशस्ति फलक प्रदान किए।

दमोह जिले पांचो नवनिर्वाचित विधायक का राहुल सिंह, दमोह, धर्मेंद्र लोधी जबेरा, श्रीमती रामबाई पथरिया, पी एल तंतुवाय हटा एवं प्रद्युम्मन सिंह बड़ा मलहरा का बड़ेे बाबा के दरबार कुंडलपुर में इंद्र मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने बड़ेे बाबा को अर्घ चढ़ा के भक्ति भाव के साथ आरती की तथा छत्र समर्पित किये। बड़े बाबा मन्दिर निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए परिक्रमा लगाई। और यहां पत्थरोंं के नक्काशी कार्य की सराहना की।
बड़े बाबा की दर्शन उपरांत कुंडलपुर के सामूहिक भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ युवा विद्वान आशीष जैन ने मंगलाचरण से किया। सभी अतिथिगणों ने बड़े बाबा एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया। स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्र कमेटी के समन्वयक विमल लहरी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर जनता के साथ-साथ धर्मायतनां की सुरक्षा व विकास की जवाबदेही की अपेक्षा रहती है। 
तत्पश्चात सभी विधायक गणों का बारी बारी से कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह बैठकर के सम्मान किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य और स्मरणीय कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रदान की। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस समारोह को सम्मान समारोह की बजाय आशीर्वाद समारोह निरूपित करते हुए कहा कि वह जनता से किए गए वायदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

समारोह के प्रथम चरण में कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ एवं अभय वनगांव, महामंत्री नवीन निराला, धार्मिक आयोजन मंत्री शैलेंद्र मयूर सहित अन्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रदुमन सिंह एवं राम बाई को पुष्प मालाएं पहनाते हुए बधाइयां दी।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में  हटा विधायक पीएल तंतुवाय का स्वागत सम्मान करते हुए शाल श्रीफल भेंट करके भावपूर्ण अभिनंदन किया गया। सभी विधायक गणों को कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से स्मृति फलक भी भेंट किए गए। विधायक जी ने कुंडलपुर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आचार्य श्री की प्रेरणा से बुंदेलखंड को एक विशाल स्तर की धरोहर प्राप्त हो रही है जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व महसूस करेंगी। संचालन सुनील वेजीटेरियन ने किया तथा आभार संतोष सिंघई ने माना।

 कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता ओं समर्थकों की खास मौजूदगी रही। वहीं कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, अभय बनगॉव, महामंत्री नवीन निराला, विमल लहरी, नेमकुमार सराफ, मुकेश शाह, संतोष जैन, अरविंद इटोरया, शैलेंद्र मयूर, इंजीनियर गौरव जैन, सावन सिंघई, कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र बडकुल, सुनील सिंघई, उमेश नोहटा, नरेंद्र बजाज, प्रदीप बजाज, महेंद्र सोम, आनंद बीएसएनएल, महेश बड़कुल, महेश दिगंबर, राजकुमार, राजेंद्र अटल, अभिषेक जैन आदि की उपस्थिति रही। 
अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments