Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कुंडलपुर से चोरी हुई रुकमणी देवी की मूर्ति का मामला लोकसभा में गूंजा.. सांसद प्रहलाद पटेल ने सदन में रखा..

रुकमणी देवी की प्रतिमा दमोह भेजने की मांग-
दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर स्थित रुकमणी मठ से करीब 15 साल पूर्व चोरी रुकमणी देवी की प्रतिमा को ग्यारसपुर के संग्रहालय से दमोह संग्रहालय लाए जाने की मांग एक बार फिर लोकसभा में गूंजती नजर आई है।

नियम 377 के तहत् सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने रूकमणी देवी प्रतिमा का मामला सदन में रखते हुए बताया कि दमोह जिले का कुंडलपुर पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है] जहां शताब्दियों पुराना जैन मंदिर है साथ ही महाभारत कालीन अम्बा माता मंदिर एवं रुक्मिणीमठ है। इससे अधिक महत्वपूर्ण थी रुक्मिणी जी की मूर्ति जो वर्षों पहले चोरी जो हो गई थी जिसे राजस्थान में बरामद किया गया था। जिसका मुकदमा दमोह जिले के हटा न्यायालय में चल रहा है। जब मूर्ति बरामद हुई तबसे यह मध्यप्रदेश सरकार ने इस मूर्ति को के ग्यारसपुर जिले विदिशा के स्टोर में डाल रखा है। मैंने पत्र लिखें अधिकारियों से संपर्क एवं चर्चा भी की कि यह मूर्ति दमोह में पुनः प्रतिष्ठित की जावे जब तक सुरक्षा सुनिश्चित ना हो। उसे ग्यारसपुर से दमोह के दमयंती पुरातत्व संग्रहालय में सम्मान से प्रतिष्ठित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments