Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

तेजगढ़ परासई के पास स्टेरिंग फेल होने से यात्री बस पेड़ से टकराई.. दो दर्जन यात्री घायल, आधा दर्जन गंभीर..

यात्री बस पेड़ से टकराई, आधा दर्जन यात्री गंभीर..
दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर तेजगढ़ परासई के पास एक तेज रफ्तार बस के  अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने का घटनाक्रम सामने आया है। हादसे में 2 दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल हो जाने तथा आधा दर्जन को गंभीर चोट आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे तेजगढ़ परासई के पास रहली से दमोह आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम में बस का अगला हिस्सा बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वही बस में आंगे बैठे आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट आई है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। 100 डायल और 108 को सूचना दी गई और बस में फंसे लोगों को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया।

 देर तक के 108 के नहीं पहुंचने पर हंड्रेड डायल से करीब आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटनाग्रस्त बस कृष्णा राय की बताई जा रही है वहीं अनियंत्रित होने की वजह बस की स्टेयरिंग का फेल हो जाना बताया जा रहा है
 ऐसे में कहा जा सकता है यदि ड्राईवर में बस को पेड़ से टकराकर नहीं रोका होता तो बड़ा हादसा हो जाने के साथ जनहानि भी हो सकती थी। डायल करीब दो दर्जन मामूली घायलों को भी बाद में 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है

Post a Comment

0 Comments