तेज रफ्तार छोटा हाथी, पहिए निकलने से पलटा..
दमोह। पथरिया दमोह मार्ग पर रविवार शाम प्याज की बोरियों से भरा एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अगले पहिए निकलने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बड़े हादसे की संभावना के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि नहीं होना खास बात रही।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पथरिया थाना पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे चालक तथा हेल्पर को बाहर निकाला तथा छोटा हाथी वाहन को सीधा किया गया। इस दौरान देर तक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लगी रही तथा लोग आये दिन होने वाले हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।
बता दें कि ओवरलोडिंग के चलते वाहनों के आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने के घटनाक्रम सामने आते रहते हैं इसके बावजूद पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से धड़ल्ले के साथ छोटे वाहनों में भारी लोडिंग होने के नजारे देखने को मिलते हैं।
आज हुई दुर्घटना इसी का नतीजा कहा जा सकता है यदि हादसे के वक्त और कोई वाहन चालक या राहगीर सामने होता छोटा हाथी वाहन या उसके निकले हुए पहियों की चपेट में आकर हादसे का शिकार होकर घायल हो सकता था। घटनास्थल से गगन सेन की रिपोर्ट
दमोह। पथरिया दमोह मार्ग पर रविवार शाम प्याज की बोरियों से भरा एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अगले पहिए निकलने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बड़े हादसे की संभावना के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि नहीं होना खास बात रही।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पथरिया थाना पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे चालक तथा हेल्पर को बाहर निकाला तथा छोटा हाथी वाहन को सीधा किया गया। इस दौरान देर तक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लगी रही तथा लोग आये दिन होने वाले हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।
बता दें कि ओवरलोडिंग के चलते वाहनों के आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने के घटनाक्रम सामने आते रहते हैं इसके बावजूद पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से धड़ल्ले के साथ छोटे वाहनों में भारी लोडिंग होने के नजारे देखने को मिलते हैं।
आज हुई दुर्घटना इसी का नतीजा कहा जा सकता है यदि हादसे के वक्त और कोई वाहन चालक या राहगीर सामने होता छोटा हाथी वाहन या उसके निकले हुए पहियों की चपेट में आकर हादसे का शिकार होकर घायल हो सकता था। घटनास्थल से गगन सेन की रिपोर्ट
0 Comments