नवागत कलेक्टर नीरज सिंह ने पदभार संभाला-
दमोह। जिले के नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रणदा, एडीएम अपर कलेक्टर आनन्द कोपरिया सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने नवागत कलेक्टर से मुलाकात करके उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाइयां शुभकामनाएं दी।
नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मौके पर मीडिया से संक्षिप्त मुलाकात में सुशासन दिवस पर कार्यभार ग्रहण करने को एक अच्छा दिन बताते हुए बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था जनता को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। तथा सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी।
आज सुशासन दिवस के मौके पर प्रमुख जन प्रतिनिधि गण भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां सांसद प्रहलाद पटेल ने नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी है सभी को सुशासन की शपथ दिलाई।
इस मौके पर दमोह के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, पथरिया विधायक रामबाई, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों की मौजूदगी रही। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
0 Comments