Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

हेलमेट ने बचाई बाइक चालक की जान..हटा रोड पर बोलेरो ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी, पति बचा, पत्नी घायल..

सड़क हादसे में हेलमेट ने बचाई बाइक सवार की जान-
दमोह। हटा रोड पर लुहारी बनगांव के बीच रविवार को  लगातार तीसरे दिन चौथा सड़क हादसा सामने आया।  लेकिन आज फिर जाको राखे साइयां  मार सके न कोई की तर्ज पर बाइक सवार को हेलमेट ने बचा लिया। वही पीछे बैठी महिला को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे अमानगंज के आजाद बार्ड निवासी केशव प्रसाद रावत अपनी पत्नी के साथ दमोह की ओर बाइक क्रं MP34- MG-1338 से जा रहे थे। जिनको लुहारी ग्राम के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन जो बोलेरो गाड़ी बताई जा रही है, ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गए परंतु केशव प्रसाद के हेलमेट पहने होने की वजह से सिर के बल गिरने के बाद भी उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। 
मगर पीछे बैठी उनकी पत्नी को सिर और चेहरे पर काफी चोट लगी है। घटना की जानकारी हंड्रेड डायल 108 को दिए जाने के बाद 108 की मदद से घायल महिला को हटा रेफर कर दिया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनका उपचार जारी है। इस घटनाक्रम को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यदि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने होते तो उनकी स्थिति पत्नी से अधिक गंभीर होती। आप भी शहर के बाहर निकले तो सिर पर हेलमेट जरूर धारण करें।



पिछले तीन दिनों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं में क्षेत्र के लोग सकते में हैं, आखिर कब लगेगी बेलगाम वाहनों पर लगाम-
1. बनगांव के पास अज्ञात ट्राले ने तीन लोगों को कुचल दिया था जिसमें तीनों की मौत हो गई थी।
2. बोलेरो और स्कार्पियो की टक्कर में आधा दर्जन स्कूल के बच्चे घायल हो गए थे।
3. शनिवार को लुहारी के बसीर खान एवं मनु अठ्या बाइक से दमोह जा रहे थे, गाय से टकराने से गंभीर चोट।
4.रविवार को बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, महिला को काफी चोट आई हैं।
राजेश ठाकुर लुहारी की रिपोर्ट

Post a Comment

1 Comments

  1. Bhaisahab aap gadi ka number galat likhe hai jaldbaji m aap shayad mp35 ki jagah mp34 kr diye

    ReplyDelete