कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में किन्नर ने थामा हाथ-
दमोह। विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चाबी चुनाव चिन्ह के साथ दलीय प्रत्याशियों को चुनौती देने का दावा करने वाली किन्नर सब्बो बुआ ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में किन्नर सब्बो बुआ ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री सतीश जैन कल्लन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी रही।
कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी के वचन पत्र को दोहराया-
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री सतीश जैन कल्लन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी रही।
कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी के वचन पत्र को दोहराया-
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल सिंह ने कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषित वचन पत्र के 75 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। तथा दमोह विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने घोषणापत्र रूपी एजेंडे की भी चर्चा करते हुए विभिन्न बातों को पुनः दोहराया। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को भी बेबुनियाद बताने की कोशिश की।
0 Comments