Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

धनतेरस की रात दीवार तोड़कर ट्रैक्टर घर मे घुसा.. हटा-पटेरा मार्ग पर शराबी ट्रैक्टर चालक जा कहर..

ट्रैक्टर घर में घुसा बाल बाल बचे परिवार के लोग-

दमोह। हटा पटेरा मार्ग पर धनतेरस की रात शराबी चालक के हवाले तेज रफ्तार ट्रैक्टर एक मकान की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया गनीमत यह रही जिस कमरे में ट्रैक्टर घुसा वहां पर परिवार के लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।

 घटना के बाद हटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही का भरोसा दिलाया। हादसे में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक भी मकान में मलबे के बीच फंसकर रह गया,  मामूली चोटे आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 9 बजे ट्रैक्टर के एक मकान में प्रवेश कर जाने से मकान के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं घर के लोग बाल-बाल बच गये। पटेरा मार्ग पर ग्राम छोटी बोरी मे मुख्य सड़क के किनारे हजरत खान के मकान में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घुस गया।
 ट्रैक्टर चालक अत्यधिक शराब के नशे मे था। इस दौरान चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला की जानकारी लेकर उक्त ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। पीडित परिवार घटना में बाल-बाल बच गये। अमजद कुरेशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments