Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

छतरपुर के अलीपुर थाना पुलिस ने पिकअप में पकड़े 2 करोड़ 45 लाख रु.. दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्ती की कार्यवाही..

पिकअप वैन में 2 करोड़ 45 लाख मिलने से सनसनी-
छतरपुर जिले के यूपी बॉर्डर इलाके अलीपुर पुलिस जांच के दौरान एक पिक अप बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपए मिलने के बावजूद किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिलने से सनसनी के हालात निर्मित हो गए। हालांकि यह रकम एचडीएफसी बैंक की बताई जा रही है। लेकिन बिना कागजातों की इतनी बड़ी राशि होने से मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अलीपुरा थाना प्रभारी अली पुराने पहाड़ी बंद बॉर्डर जांच चौकी पर चेकिंग करते हुए 2 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद की है यह रुपए एक बंद पिकअप गाड़ी से झांसी की तरफ से राठ ले जाए जा रही थी इतनी बड़ी रकम के ड्राइवर के पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं थे। शाम 4:30 बजे थाना प्रभारी राजेश सिंह बघेल प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह यादव आरक्षक बृजेंद्र यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पिक अप DL एलएस 4928 बंद गाड़ी दिखाई दे। जिसे पुलिस द्वारा जांच किया गया तो उसमें इतनी बड़ी रकम होना पाया गया। अलीपुरा थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत एसडीओपी नौगांव एवं एसडीम नौगांव को दी।


अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर कार्रवाई की गई, ड्राइवर आशीष यादव का कहना है कि वह झांसी से एप डीएसपी बैंक का पैसा राठ बैंक ले जा रहा था लेकिन उसके पास वे दस्तावेज़ नही थे SDM नौगांव बीवी गंगेले ने कार्रवाई कर गाड़ी को थाने रखवाया गया है एसडीएम गंगेले ने बताया की आदर्श आचार संगीता चलने के कारण 10 लाख से ऊपर की रकम अपने साथ नहीं ले सकते उन्होंने कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को भेजने की बात कही है इस कार्रवाई में एसडीओपी लालसिंह देव, तहसीलदार वीपी सिंह, पटवारी हरना शर्मा एवं अलीपुर थाना स्टाफ मौजूद रहासुनील रिछारिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments