करौंदिया नाला के पास कहां से आया अज्ञात शव-
दमोह। सागर नाका क्षेत्र में करौंदिया नाले के पास अज्ञात महीने भर पुराने नर कंकाल में तब्दील हो चुके शव मिलने से सनसनी के हालात बने रहे। बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
देहात थाना अंतर्गत सागर नाका चौकी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित करौंदिया नाले के पास गुरुवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां नर कंकाल में तब्दील हो चुका शव बदबू मार रहा था। जानवरों द्वारा शव को नोंचने खसोटने के हालात भी नजर आ रहे थे।
यह शव किसका है, यहा पर कैसे आया और अभी तक इतने दिनों से किसी की नजर क्यों नहीं गई यह पुलिस जांच का विषय है। कारी लगने पर जानकारी लगने पर सागर नाका पुलिस के अलावा सीएसपी आलोक शर्मा, एफएसएल अधिकारी किरण सिंह भी मौके पर पहुची।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
दमोह। सागर नाका क्षेत्र में करौंदिया नाले के पास अज्ञात महीने भर पुराने नर कंकाल में तब्दील हो चुके शव मिलने से सनसनी के हालात बने रहे। बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
देहात थाना अंतर्गत सागर नाका चौकी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित करौंदिया नाले के पास गुरुवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां नर कंकाल में तब्दील हो चुका शव बदबू मार रहा था। जानवरों द्वारा शव को नोंचने खसोटने के हालात भी नजर आ रहे थे।
0 Comments