गांजे के साथ पुलिस ने पकड़ा ग्रामीण को-
दमोह। पटेरा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में एव एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर गांजा के सौदागर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी इस्माइल खान को जानकारी मिली थी कि स्टेट बैंक ए टी एम के पास भूरे पिता रामेश्वर साहू निवासी देवडोंगरा सफ़ेद मटमेले कलर के थैला में गांजा बेचने की फ़िराक में खड़ा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक विजय शिवहरे को निर्देशित किया गया।
दमोह। पटेरा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में एव एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर गांजा के सौदागर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी इस्माइल खान को जानकारी मिली थी कि स्टेट बैंक ए टी एम के पास भूरे पिता रामेश्वर साहू निवासी देवडोंगरा सफ़ेद मटमेले कलर के थैला में गांजा बेचने की फ़िराक में खड़ा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक विजय शिवहरे को निर्देशित किया गया।
इन्होंने थाना स्टॉफ उपनिरीक्षक दान सिंह आर. अभिसेक चौबे, 344 संतोष, 563 राजकुमार 784 हरिसिंह को लेकर दबिश दी गई। जिसमे भूरे साहू के पास से 1 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया। जिसकी कीमती करीब 18 हजार रू. बताई गई है।
जिस पर अपराध क्रमांक 275/18 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी भूरे साहू को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल वारंट काट दिया गया है। पटेरा से संजय शुक्ला की रिपोर्ट
0 Comments