बस खाई में गिरने पर चालक पर लापरवाही का मामला-
गढाकोटा, सागर। दमोह मार्ग पर एक तेज रफ्तार यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटे आने व घायल हो जानेे के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई। जिसे लोग नवरात्र अष्टमी के असर व माता रानी की कृपा बताने से नही चूके।
गढाकोटा, सागर। दमोह मार्ग पर एक तेज रफ्तार यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटे आने व घायल हो जानेे के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई। जिसे लोग नवरात्र अष्टमी के असर व माता रानी की कृपा बताने से नही चूके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गढाकोटा से दमोह जा रही मंगल मूर्ति कंपनी की बस केकरा तिगड्डा पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत नुमा खाई में गिर गई। जिससे बस मैं बैठे करीब 2 दर्जन यात्रीयो को चोटे आई है। जिन्हें शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा से सागर रिफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगने पर घायलों को देखने के लिए मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा उन्होंने जानकारी ली।
दुर्घटना के बाद गढ़ाकोटा थाना पुलिस में मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही करते हुए बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने की धाराओं के तहत धारा 279, 337 एवं आईपीसी की धारा 184 के तहत का अपराध दर्ज किया है। तीन चार यात्रियों को फैक्चर भी हुये हैं सभी घायल यात्रियों को सागर रिफर किया गया है। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
ये हुये सागर रिफर-संतोष रानी सेन भागीरथ पटेल उम्र 45 साल ग्राम संजरा,आरती पति रजनीश सेन 36 हिंडोरिया, पार्वती पति वसोरी अहिरवार,वसोरी पिता लट्टू अहिरवार,सुधा पति धन सिंह अहिरवार हिंडोरिया,राजेश पिता धनु रैकवार उम्र 37 दमोह, ओमप्रकाश पिता प्रेमलाल उम्र 45 मकरोनिया सागर,अंकेश पिता हरिदास गड़रिया ग्राम बसोइया पटना थाना,गोकल पिता प्रकाश जोशी टीटीनगर भोपाल, भगवान दास पिता पिंटू पटेल मनकपुर देहात थाना दमोह,अंजो पति दम्मो गड़रिया गढाघाट थाना कुम्हरी जिला दमोह,विद्यारानी पति गोविंद कुर्मी रेगुंवा गढाकोटा, दयानंद पिता भगवंत रैकवार विवेकानंद वार्ड गढाकोटा,दरवारे पिता वव्वू खान आजाद वार्ड गढाकोटा, कल्लू पति पन्ना आदिवासी पीराहर रहली,लक्ष्मी पति नंदकिशोर विश्वकर्मा गोपाल गंज सागर, नंदकिशोर पिता भगवानदास विश्वकर्मा भगवानगंज सागर,अशोक पिता तेजपाल पटेल पिपरिया गोपाल गढाकोटा,कांतिवाई पति अशोक पटेल पिपरिया गोपाल, तारारानी पति लखन कुर्मी रेगुंवा गढाकोटा,रफिक पिता मुन्ना खान महाराणा प्रताप वार्ड गढाकोटा,पुष्पा पिता धनपाल अहिरवार रोन गढाकोटा,संध्या पति परमू अहिरवार बिजयपुरा रहली, रितिक पिता परमू अहिरवार बिजयपुरा रहली।
गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments