3 दिन पूर्व बकरी चराने गई महिला की हुई थी हत्या-
</!doctype>
उप निरीक्षक श्याम ven और धर्मेंद्र जोनबार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जंगल में फरारी काट रहे आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर ली है। साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
दमोह। रजपुरा थाना अंतर्गत दूला गांव के जंगल में बकरी चराने गई एक महिला की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने सघन वन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को जंगल में बकरियां चराने गई स्वर्गीय गोपाल आदिवासी की पत्नी जगत रानी के ऊपर धारदार हथियार से हमला करके उसके रिश्ते के देवर हक्का आदिवासी ने हत्या कर दी थी। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
Slideshow
Atalnews24 Advertisement:
1 / 5
Atalnews24
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
0 Comments